कटिहार, अप्रैल 25 -- बरारी, संवाद सूत्र भगवती मंदिर के पुजारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गंगा-दार्जिलिंग पथ पांच घंटे जाम रखा। इस दौरान डुमर और पूर्णिया आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई। गुस्साए लोगों ने ट्रक को घेरकर रखा और उसके आसपास आगजनी की। हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की तत्परता को ट्रक को आग लगने से बचाया गया। वहीं ट्रक चालक और खलासी को भी बाहर निकाला गया। आक्रोशित लोगों ने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजन को नौकरी, 25 लाख की राशि मिले और चौराहे पर ब्रेकर लगाया जाए। ताकि गाड़ियां नियंत्रित होकर चले। घटना सुबह के नौ बजे की है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे बरारी का सीओ और थानाध्यक्ष, कोढ़ा इंसपेक्टर ने लोगों को समझा बुझाकर दो बजे के करीब जाम को हटवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुजारी हर दिन की तरह गुरुवार को भी प...