धनबाद, जून 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिहार में शराब बंदी के बाद से ही ट्रेन शराब तस्करी का मुख्य जरिया रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात चौंकाने वाला सच सामने आया। आरपीएफ ने धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में कोच अंटेंडेंट को ट्रेन से शराब तस्करी करते पकड़ा। आरोपी मनईटांड़ भगत जी शिव मंदिर के पास रहनेवाला अनिल वर्मा ट्रेन पर बेड रोल के साथ शराब की बोतल छिपा कर पटना ले जा रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि टीम ने अनिल वर्मा की निशानदेही पर ट्रेन में छिपा कर रखी 54 बोतल शराब जब्त की। अनिल वर्मा ने आरपीएफ को बताया कि वह बिहार में शराब की बोतलों को ऊंचे दाम पर बेच देता था। आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने अनिल वर्मा और जब्त शराब को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया। छापेमारी टीम में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुं...