धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार का बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान जारी है। शुक्रवार की रात धनबाद स्टेशन से खुली 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एडीआरएम ने यात्री सुविधा का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने टिकट चेकिंग स्टॉफ के साथ औचक टिकट चेकिंग भी की। जांच में 114 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इन यात्रियों से जुर्माना के रूप में 53,470 रुपए की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...