धनबाद, मई 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे की हठधर्मिता का खामियाजा लगातार पटना-धनबाद गंगा दामोदर के यात्री भुगत रहे हैं। दानापुर मंडल की घोर कोताही के कारण गंगा दामोदर से धनबाद आने वाले सैकड़ों यात्रियों को शनिवार की रात पटना स्टेशन पर काटनी पड़ी। दुमका-पटना एक्सप्रेस की देरी से पटना पहुंचने के कारण गंगा दामोदर पटना से शनिवार की रात 11.20 बजे की जगह रविवार की सुबह 8.16 बजे खुली। ट्रेन पटना से 8 घंटे 56 मिनट की देरी से रवाना हुई। मजेदार बात तो यह है कि दुमका-पटना एक्सप्रेस के पांच घंटे देरी से चलने की सूचना एक दिन पहले से प्रसारित की जा रही थी, लेकिन इसी रेक से चलने वाली गंगा दामोदर के विलंब से चलाने की सूचना किसी भी माध्यम से यात्रियों को शनिवार देर शाम तक नहीं दी गई। रात में गंगा दामोदर एक्सप्रेस को पहले तीन घंटे देरी से चल...