कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। गया-धनबाद रेलखंड के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में मंगलवार को एक विशेष औचक जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई धनबाद मंडल के वरीय टिकट निरीक्षकों एवं टिकट चेकिंग दस्ते के नेतृत्व में की गई। इस निरीक्षण का उद्देश्य ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना और बिना टिकट या अनियमित यात्रा को रोकना था। जांच के दौरान कुल 62 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन सभी से कुल मिलाकरRs.19,040 की जुर्माना राशि वसूली गई। पकड़े गए यात्रियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यात्रा के दौरान वैध टिकट रखना अनिवार्य है। इस संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, जो वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भी हैं, ...