कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13329 अप) से गांजा तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक, कोडरमा के नेतृत्व में की गई चेकिंग के दौरान कोच संख्या H-1, कूपा D, बर्थ संख्या 11 पर यात्रा कर रहे यात्री बिरेन्द्र चौहान (43 वर्ष), पिता- सिद्धनाथ चौहान, निवासी जलहरा, थाना राजपुर, जिला बक्सर (बिहार) के पास से एक पीठु बैग और एक झोले में रखे कुल तीन पैकेट गांजा बरामद किए गए। बरामदगी के बाद आरोपी को आरपीएफ पोस्ट, कोडरमा लाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा द्वारा प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में गांजा का वजन कराया गया, जिसका कुल वजन 22 किलो 320 ग्राम पाया गया। बरामद गांजा की अनुमानित बाजार कीमत 3 लाख 34 हजार 800 रुपये...