धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गंगा दामोदर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में आरपीएफ ने 23 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी। पीछे के जनरल कोच में जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने दो लावारिस बैग से शराब बरामद की गई। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट स्तर पर गठित टास्क टीम बुधवार की रात धनबाद स्टेशन से खुली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में जांच करते हुए तेतुलमारी स्टेशन पहुंची तो जनरल बोगी में एक पिट्ठू बैग और एक थैला लावारिस हालत में मिला। इसके बारे में आसपास के यात्रियों से पूछने पर किसी ने मालिकाना हक का दावा नहीं किया। पिट्ठू बैग को खोलकर चेक करने पर 13 बोतल और थैले में 10 बोतल शराब मिली। अग्रिम कारवाई के लिए शराब को उत्पाद विभाग धनबाद के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...