मुजफ्फर नगर, मई 15 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत की ओर से आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि तीन जून को मेले का उद्घाटन और पांच जून को मुख्य गंगा स्नान होगा। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा घाट एवं मेला स्थल आदि का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सुरक्षा व सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत परिषद द्वारा ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि मेले के लिए 7 लाख 67 हजार रुपये का बजट रखा गया है। बैठक में वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, नगर पंचायत, विद्युत, एमडीए, पुलिस व प्रशासन विभाग को तै...