बदायूं, जून 3 -- पांच जून को ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा पर्व है। भागीरथ घाट कछला के अवाला उसहैत के अटैना घाट और भुंडी घाट पर भी गंगा स्नान किया जायेगा। वहीं रामगंगा नदी किनारे दातागंज के बेलाडांडी घाट पर गंगा स्नाना किया जायेगा। मगर सबसे अधिक श्रद्धाल भागीरथ घाट पर पहुंचते हैं। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर एसपी सिटी ने अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। सोमवार को आगामी पांच जून को ज्येष्ठ दशहरा पर्व को लेकर एसपी सिटी बिजेंद्र द्विवेदी व एसडीएम सदर मोहित सिंह ने कछला चौकी पर स्थानीय नागरिक, गोताखोर, नाविक व पुजारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नामित मजिस्ट्रेट, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ईओ कछला, स्थानीय गोताखोर व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने गंगा स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं...