प्रयागराज, मई 25 -- गंगा दशहरा शुरू होने के पहले गंगा किनारे घाटों को स्वच्छ बनाने का अभियान रविवार से शुरू हुआ। भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी के नेतृत्व में गंगा भक्त सुबह घाटों की सफाई की। पॉलीथीन से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। गंगा भक्तों की टीम ने संगम तट, दशाश्वमेध घाट, प्रभु घाट, राम घाट, रसूलाबाद घाट, अरैल घाट और छतनाग घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही घाट पर गंगा में डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं को जागरूक किया। लोगों को खासकर पॉलीथीन से दूरी बनाने के बारे में जागरूक किया गया। अनाामिका चौधरी ने बताया कि घाटों की सफाई और जागरूकता अभियान 10 दिन तक चलेगा। इसमें गंगा पूजन, आरती के साथ भंडारा होगा। अभियान में गंगा विचार मंच के सह संयोजक सुमन बाला, सविता सिंह, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा, मंदाकिनी मिश्रा, जिला ...