बक्सर, जून 3 -- चर्चा सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश रामरेखा घाट व उसके मार्गों पर यातायात प्रबंधन के साथ गोताखोर की रहेगी नियुक्ति बकरीद के दिन सुबह 06 बजे से बंद रहेगा ट्रैफिक बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी गंगा दशहरा और बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को सदर एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में अलग-अलग समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में हुई इस अहम बैठक के दौरान बकरीद के अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई। जिसमें शहर में किए जाने वाले अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण, इत्यादि पर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए। वहीं शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए रिंग रोड की व्यवस्था करने, खराब स...