प्रयागराज, जून 2 -- हरिहर गंगा आरती समिति की ओर से रामघाट पर चल रहे गंगा दशहरा महोत्सव के छठवें दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ। मनोज गुप्त के 'गंगा तेरा पानी अमृत व 'राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले सहित कई भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। इसके पहले गंगा मैया के जयकारों के बीच समिति के महासचिव अवधेश चंद्र गुप्त व अन्य पदाधिकारियों ने मां गंगा का विधि विधान से पूजन कर आरती उतारी। उधर, जगदीश रैंप घाट पर जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति के अध्यक्ष पं. प्रदीप पांडेय के आचार्यत्व में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ. कृतिका अग्रवाल, सिविल डिफेंस के रौनक गुप्त व समिति के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने मां गंगा का पूजन करके आरती की। भजन गायिका शुभा मालवीय व समृद्धि शुक्ला ने मां गंगा को समर्पित भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की। इस मौके पर आ...