भागलपुर, जून 6 -- गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बटेश्वर और कहलगांव की उत्तरवाहिनी गंगा में पवित्र स्नान किया और जलाभिषेक भी किया। बटेश्वर और कहलगांव में रात दो बजे से ही गंगा दशहरा के लिए स्नान करने वाली महिलाओं और पुरुष का जत्था का आना शुरू हो गया था। बिहार से सटे झारखंड के महगामा, बाराहाट, पथरगामा, लोहंडीया, कसबा, गंगटी, भगैया, मिर्जाचौकी सहित दर्जनों गांव के श्राद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे थे। कहलगांव के विभिन्न घाटों पर लगभग 25 हजार और बटेश्वर में लगभग 40 हजार श्राद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई। पंडित रामजी मिश्रा रंजन ने बताया कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा नदी का पृथ्वी पर अवतरण का दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...