साहिबगंज, जून 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि गंगा दशहरा के मौके पर उत्तरवाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुवार को आस्था की डुबकी लगाई। अहले सुबह से ही शहर, प्रखंड सहित बरहरवा, बरहेट, बोरीयो माधो पाड़ा, केलाबाड़ी, उधवा, जामनगर, तीन पहाड़, मुरली, दरला, जामनगर, लखीपुर, पाकुड़, दुमका, गोड्डा सहित प.बंगाल, बिहार आदि जगह से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शहर के सूर्य देव घाट, फेरि घाट, राम घाट, हनुमान घाट, संगत घाट आदि जगह पर मान्यता के अनुसार लोगों ने पूरे विधि विधान से गंगा स्नान कर गंगा पूजन और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया और अपने परिजनों के लिए सुख समृद्धि एवं मंगल कामना किया। साथ ही श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूरी होने पर गंगा घाटों पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया, वस्त्र, पाठा, कबूतर,आदि अन्य चीजों का दान किय...