एटा, जून 5 -- गंगा दशहरा के अवसर पर सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने मलावन गौशाला में संरक्षित गायों के लिए कई ट्रॉली भर हरा चारा दान किया। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि उन्होंने अपने आवासीय परिसर में एक बीघा से अधिक भूमि पर गायों के लिए चारा उत्पादित किया है। जिसे गंगा दशहरा के अवसर पर गायों के लिए दान किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से गौशालाओं में संरक्षित गायों के लिए हरा चारा दान करने की अपील की। इससे आस्था बढ़ती है और दानकर्ता को आत्मिक शांति भी मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...