मऊ, जून 5 -- दोहरीघाट (मऊ)। कस्बे के रामघाट पर गुरुवार को गंगा दशहरा पर आस्था का ज्वार सरयू नदी के किनारे उमड़ा। रामघाट पर जहां हजारों स्नानार्थियों ने सरयू नदी में डुबकी लगाई, वहीं दान-पूण्य कर स्वजनों की सलामती की मनोकामना पूरी करने के लिए सरयू माता का पूजन-अर्चन किया। नदीतट पर दान करते हुए मंदिरों में दर्शन-पूजन कर मत्था टेका। कस्बे के रामघाट पर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह से ही महिलाओं का रेला लगा रहा। सरयू माता को पुड़ी-हलवा चढ़ाया और सेहरा चढाने के लिए महिलाएं लोक मंगल गीत के साथ नाव पर सवार होकर पूजन-अर्चन करते हुए सेहरा चढ़ाया। रामघाट पर दोपहर तक स्नान करने वालों की भीड़ जमा रही। महिलाओं ने स्नान करने के बाद गरीबों को दान पुण्य किया। घाटों पर गहरे पानी में न जाकर स्नान करने की मनाही नाविक करते रहे। पूरे दिन गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु ...