हाथरस, जून 2 -- पांच जून को जिलेभर में मनाया जाएगा पर्व, काफी श्रध्दालु गंगा घाटों के लिए होंगे रवाना शहर के देवालयों में होंगे धार्मिक कार्यक्रम बहेगी भक्ति की बयार हाथरस। गंगा दशहरा का पर्व पांच जून को जिलेभर में मनाया जाएगा। इस बार सबसे खास बात यह है कि गंगा दशहरा पर चार शुभ संयोग बन रहे हैँ। इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और पूजन करने से दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। गंगा दशहरा के मौके पर श्रध्दालुओं के द्वारा दान पुण्य किया जाएगा। काफी संख्या में श्रध्दालु गंगा घाटों के लिए रवाना होंगे। शहर के देवालयों में धार्मिक कार्यक्रम के साथ भक्ति की बयार बहेगी। आचार्य सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगीरथ जी ने अपनी तपस्या से मां गंगा को धरती पर अवतरित कराया था। ताकि उनके पूर्वजों का उद्धार हो सके। उसी दिन क...