गुमला, जून 6 -- गुमला, संवाददाता । विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के पावन बेला पर विकास भारती द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पौधारोपण,जागरूकता रैली, पदयात्रा एवं नदी पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था के मुख्यालय से शुरू हुई 3.5 किमी लंबी पदयात्रा में कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और आश्रमों के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के नारों के साथ नदी की स्वच्छता का संदेश दिया। मेगा वाटरशेड परियोजना और अन्य प्रकल्पों के माध्यम से विशुनपुर के विभिन्न पंचायतों में कोयल, रांगे, बिरटोला, सुदा, लुग पिचहा, आसरो, धरधरी, फुलझार, सीलम, दोबघात, नगफेनी, कुंदई आदि नदियों में नदी पूजन किया गया। साथ ही विशुनपुर और गुमला के कई स्थानों पर लगभग तीन सौ पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में विकास भारती के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण ...