कोडरमा, जून 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। एकल अभियान के तहत इस वर्ष भी गंगा दशहरा पर्व पूरे हर्षोल्लास और सांस्कृतिक चेतना के साथ मनाया गया। जिले के 264 गांवों में स्थित दस संचालन केंद्रों पर यह आयोजन किया गया। इसमें आचार्यगण, कार्यकर्ता, संचालन समिति, ग्राम समिति के सदस्य और सैकड़ों बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। पर्व की पावन धारा में जहां गंगा की आराधना की गई, वहीं पर्यावरण दिवस के अवसर में पौधारोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई। इस वर्ष भी एकल अभियान की परंपरा अनुसार सभी बच्चों को एक-एक पौधा लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करना है। साथ ही प्रत्येक विद्यालय ग्राम में 10 किसानों के घरों में पोषण वाटिका स्थापित करने का भी ...