बुलंदशहर, जून 2 -- ज्येष्ठ माह के दशहरा पर दूर-दराज से गंगा स्नान के करने के लिए आने वाले एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सनातन धर्म में दशहरा पर गंगा स्नान करना फलदाई माना जाता है। 5 जून को होने वाले गंगा दशहरा स्नान पर विभिन्न जनपदों व बुलंदशहर के ग्रामीण अंचल से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन में श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने के लिए मुख्यतः नगर के मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट को चयनित किया गया है। गंगा में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग तथा नावों में गोताखोरों को तैनात किया जाएंगे। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अनूपशहर, आहार,...