रुडकी, जून 5 -- गंगा दशहरा पर रोडवेज बस अड्डे में गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने छबील लगाकर राहगीरों को शीतल जल पिलाया। बसों से उतरकर यात्रियों ने शरबत पिया। गुरुवार को गंगा दहशरा पर नगर में कई जगह लोगों ने स्टॉल शरबत वितरित की। कुछ लोगों ने कढ़ी-चावल का प्रसार भी बांटा। रोडवेज बस अड्डे में भी रोडवेज एजीएम केके मल्होत्रा के नेतृत्व में शरबत पिलाया गया। केके मल्होत्रा ने बताया कि लोगों की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है। लोगों को समय-समस पर इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर एसएसआई अमिता सैनी, संजय सैनी, रामकुमारी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...