मिर्जापुर, जून 5 -- विंध्याचल। जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष के दशहरा (गंगा दशहरा), गंगावतरण का पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। सुबह विंध्याचल के विभिन्न गंगा घाटों पर पतित पावनी मां के जल में डुबकी लगाने के बाद आस्थावानों जगत कल्याणी मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे और मातारानी की चरणों में शीष नवाकर आशीर्वाद लिया। सुबह से दोपहर तक लाखों श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया। अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पूरे विंध्याचल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा गई l पुलिस के जवानों को श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्क़त करना पड़ा। उधर गंगा दशहरा पर नगर के बरिया घाट, सुंदर घाट, दाऊ घाट, पक्काघाट, चेतगंज घाट सेमेत जनपद के चुनार, आदलपुरा शीतला गंगा घाट गंगा स्नान के पश्चात घाट पर स्थित मंदिरों में दर्शन पूजन करने के ल...