मिर्जापुर, जून 6 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा दशहरा पर्व पर गुरुवार को आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान विंध्याचल के गंगाघाटों पर भी काफी भीड़ रही। श्रद्धालु गंगा में स्नान कर मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचे। मंगला आरती के बाद भोर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत जारी रहा। माता के दरबार में आने से पहले श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पहुंच कर पतित पावली मांग गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालु स्नान के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए नारियल, चुनरी, माला-फूल और प्रसाद लेकर कतारबद्ध हो दर्शन के लिए खड़े हो गए। अपनी बारी आने पर मातारानी के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो गए। भीषण उमस और गर्मी की...