पीलीभीत, जून 6 -- दियोरिया कला। गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने जगह जगह राहगीरों को शर्बत पिलाया। माला नदी के किनारे स्थित बुहिता नाथ शिव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मकरंदापुर चौराहे पर बढ़ैरा के प्रधान देवपाल गंगवार द्वारा शर्बत वितरण किया गया। दियोरिया बीसलपुर हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों को आग्रह पूर्वक रोककर ठंडा शर्बत पिलाया गया। ग्राम प्रधान देवपाल गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मंदिर के महंत ओमगिरि ने बताया कि इस बार मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचे। मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की लाइन रही। मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...