बक्सर, जून 5 -- रघुनाथपुर। प्रखण्ड के नैनीजोर जो बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है। गंगा दशहरा और मुंडन संस्कार की तिथि होने से हजारों श्रद्धालुओं ने पावन गंगा नदी में डुबकी लगाईं। वहीं, पवित्र तिथि होने से सुबह से ही बाल मुंडन संस्कार के लिए विभिन्न वाहनों से बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की संख्या अधिक रही। पैदल महिला समूह में मंगल गीत और भजन कीर्तन गाते हुए घाट पर पहुंची। मुंडन संस्कार के बाद अनेक परिवारों ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर ब्रह्मपुर में छोले और गुड़ वाली जलेबी की खूब बिक्री रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...