मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गंगा दशहरा के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना को भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि गंगा दशहरा पर दो विवाह समेत तीन सौ से अधिक लोगों ने पूजा की। उन्होंने बताया कि इस दिन काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा का दर्शन पूजन करने के लिए रात तक आते हैं। निर्जला एकादशी आज, वैष्णव कल रखेंगे व्रत निर्जला एकादशी शुक्रवार को होगी। वैष्णव लोग शनिवार को व्रत रखेंगे। प्रधान पुजारी ने कहा कि यह एकादशी पूरे वर्ष में एक बार आता है। माना जाता है कि संपेकदशी व्रत का पुण्य एक निर्जला एकादशी से प्राप्त होता है। मंदिरों में सुबह से ही भीड़ जुटने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...