बुलंदशहर, जून 5 -- गंगा दशहरा पर्व पर नरौरा क्षेत्र के गंगा तटों पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालु नरौरा, राजघाट और रामघाट गंगा तटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगा पुण्य अर्जित प्राप्त करेंगे। ज्येष्ठ मास के दशहरा को मां गंगा आशुतोष भगवान शिव की जटाओं से निकलकर पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थीं। राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने मां गंगा को अपनी जटाओं में धारण किया था और एक जटा को खोलकर पृथ्वी पर उनके आने का मार्ग प्रशस्त किया था। इसके बाद राजा भगीरथ के पीछे चली मां गंगा ने राजा सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार किया और उन्हें कपिल मुनि के श्राप से मुक्ति दिलाई। गंगा में स्नान विशेष फलदाई विद्वानों के अनुसार इस पवित्र दिन पर गंगा स्नान से लोगों के पाप धुल जाते हैं। गंगा में स्नान, दान और तटों पर धार्म...