शाहजहांपुर, जून 5 -- मिर्जापुर (शाहजहांपुर)। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मिर्जापुर क्षेत्र के ढाईघाट गंगा तट पर गुरुवार की अल सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोग आस्था की डुबकी लगाने गंगा तट पर पहुंचने लगे। स्नान कर लोगों ने दान-पुण्य कर धर्म लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने गंगा जल से आचमन कर पापों की मुक्ति और सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाएं पूजन सामग्री के साथ घाट पर पूजा अर्चना करती नजर आईं। घाटों पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी से व्यवस्था बनी रही। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मी तैनात रहे और गोताखोर भी सतर्क नजर आए। भीड़ को देखते हुए साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था भी की गई थी। गंगा तट पर आस्था और विश्वास का अनुपम संगम देखने को मिला।गंगा दशहरा के इस मौके पर घाट पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्...