सासाराम, जून 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता। शहर के न्यू एरिया मां गायत्री शक्तिपीठ में गुरुवार को विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया l गंगा दशहरा एवं गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी के परिनिर्वाण दिवस एवं गायत्री जयंती के संयुक्त अवसर पर जुटे श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। 12 घंटे का अखण्ड गायत्री महामंत्र के जाप के बाद बुधवार सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिजन मां गायत्री एवं पूज्य गुरुदेव एवं समाधि स्थल का दर्शन करने के लिए आते रहे l इस अवसर पर गायत्री परिजनों ने विश्व कल्याण, मानव में देवत्व का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण का संकल्प लिया। साथ ही अपने अंदर एक अच्छाई ग्रहण करने तथा एक बुराई का त्याग करने के संकल्प के साथ नौ कुंडों में हवन आहुति डाला l मौके पर गायत्री शक्तिपीठ न्यू एरिया सासाराम के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजकुम...