शाहजहांपुर, जून 6 -- मिर्जापुर/कलान। गुरुवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली ढाई घाट गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचने लगे और पूरा दिन हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-पाठ, कथा, और दान-पुण्य किया। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से तन, मन और वाणी से हुए पापों का नाश होता है। श्रद्धालुओं ने मनौती पूरी होने पर मां गंगा का वस्त्रों से शृंगार किया। घाटों पर सत्यनारायण की कथाएं आयोजित की गईं। घाटों पर भंडारे लगे और शर्बत वितरण का आयोजन हुआ, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल और पीएसी की तैनाती रही। शमशाबाद थाने की टीम ने घाट पर मोर्चा संभाले रखा। भीड़ इतनी अधिक थी कि कई ब...