रामपुर, जून 5 -- सैफनी में गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर रामगंगा घाट पर श्रद्धा और आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिला। सूर्य की पहली किरण के साथ ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं, पुरुषों, वृद्धजनों और युवाओं ने पुण्य की प्राप्ति हेतु आस्था की डुबकी लगाई। गंगा मैया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने इस पर्व को गंगा अवतरण दिवस के रूप में मनाया। मान्यता के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से दस प्रकार के पापों का नाश होता है। भक्तों ने स्नान के उपरांत विधिवत पूजा-अर्चना कर तिल अर्पित किए और सुख-शांति की कामना की। दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह और थानाध्यक्ष हम्वीर सिंह जादौन ने बुधवार को ही ...