संभल, जून 5 -- गुन्नौर क्षेत्र में गंगा दशहरा स्नान के लिए दूर-दराज के हजारों श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। विशाल और भव्य मेला के आयोजन के लिए प्रशासन पुख्ता इंतजाम के दावे कर रहा है। गंगा दशहरा की धार्मिक महत्वता को देखते हुए हजारों श्रद्धालु पापों से मुक्ति पाने और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गंगा स्नान के लिए आते है। दशहरा स्नान के लिए संभल, बदायूं, मुरादाबाद सहित अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए। प्रशासन ने सुरक्षित स्नान के आलावा उनकी सुरक्षा की सारी तैयारी कर ली है। मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम दीपक चौधरी एवं सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी ने मेला क्षेत्र, स्नान घाटों का दौरा कर मेला से संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश गए। गंगा दशहरा पर्व...