सुल्तानपुर, जून 3 -- लंभुआ। सीओ अब्दुल सलाम ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर धोपाप धाम में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। मंदिर परिसर एवं अन्य स्थानों पर पुरुषों के साथ महिला सिपाहियों को भी लगाया गया है। मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की चेन स्नेचिंग की शिकायत बहुत मिलती है, इसलिए मंदिर के पास महिला सिपाहियों की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कुछ लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। इसलिए हर वर्ष की बात इस वर्ष भी दस गोताखोरों की व्यवस्था की गई है तथा मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी। इसके अलावा आवागमन सुलभ बनाने के लिए धोपाप धाम से दो किलोमीटर पहले ही विभिन्न मार्गों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी। नदी में सुरक्षा को देखते हुए नाव की भी व्यवस्था कराई गई है और नदी के दूसरी तरफ से अंदर आने वाले श्रद्धाल...