हरिद्वार, जून 4 -- गंगा दशहरा दशहरे के स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। दोनों स्नान पर्वों के लिए पूरे मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन, 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। इन दो दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बुधवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में मेले की ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कहा कि स्नान पर्वों पर कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे रखेंगे चौकस निगरानी की जाएगी। सभी जोन व सुपर जोन में तैनात अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हरकी पैड़ी के अलावा रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास बीडीएस एवं डॉग स्क्वॉड ...