कटिहार, जून 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि धरती पर जब-जब पुण्य और मोक्ष की बात होती है, मां गंगा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। गंगा दशहरा, जो इस बार 5 जून गुरुवार को मनाया जा रहा है, ऐसा ही एक पावन पर्व है। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं। गंगाजल का पहला स्पर्श धरती को तब मिला था, जब वह भगवान शिव की जटाओं से बहती हुई राजा भगीरथ के कठोर तप के फलस्वरूप हमारे बीच आईं। तभी से उन्हें 'भागीरथी' भी कहा जाता है। जिले में गंगा दशहरा पर विशेष उत्साह जिले में गंगा दशहरा पर विशेष उत्साह देखने को मिलता है। कुरसेला में गंगा-कोसी संगम, मनिहारी का ऐतिहासिक घाट, और काढ़ागोला घाट इस दिन आस्था का केंद्र बन जाते हैं। अहल्े सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़ती है। महिलाएं कलश और दीप लेकर घाटों पर पहुंचती हैं...