सुल्तानपुर, जून 3 -- लंभुआ, संवाददाता गुरुवार पांच जून को गंगा दशहरा पर्व पर लंभुआ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पौराणिक स्थल तीर्थराज धोपाप धाम में स्थिति आदि गंगा गोमती में लाखों श्रद्धालु आस्था के डुबकी लगाएंगे और श्री राम जानकी मंदिर में पूजा दर्शन करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले के पौराणिक व धार्मिक महत्व वाला तीर्थस्थल धोपाप त्रेतायुग में भगवान श्रीराम के आगमन से चर्चित हुआ है। रावण वध के उपरांत ऋषियों की सलाह पर भगवान श्रीराम ने धोपाप में ही आदि गंगा गोमती के तट पर डुबकी लगाकर पाप से मुक्ति पाई थी। तभी से इस स्थान का नाम धोपाप पड़ गया। प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के पर्व पर करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु सिर्फ स्नान के जरिए पापों से मुक्ति की चाह में धोपाप पहुंचते हैं। मान्यता है कि लंकापति रावण वध के उपरांत मर्या...