भागलपुर, जून 4 -- सुल्तानगंज थाना में मंगलवार की शाम गंगा दशहरा और बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिद और ईदगाह के समितियों के सदस्यों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जन और शांति समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में थानाध्यक्ष ने सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही बैठक मे उपस्थित लोगों से कहा कि प्रशासन हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है। दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...