लातेहार, जून 6 -- लातेहार हिटी। विकास भारती बिशनपुर ने कोटाम और होटवाग में पर्यावरण सह गंगा दशहरा जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरूवार को उक्त कार्यक्रम के तहत नदी पूजन उत्सव सह वृक्षारोपण किया गया। कोटाम कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक धनंजय कश्यप, मध्य विद्यालय कोटाम प्रसाद बैठा ग्राम प्रधान धीरपाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। उधर होटवाग में राजधानी यादव ,अभय पांडेय ,मनकेश्वर मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।उधर बालूमाथ में गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण मे अखिल विश्व गायत्री शाखा बालूमाथ में कार्यकर्ता कृष्णकांत गुप्ता के आवासीय परिसर मे एक कुंड़ीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। साधकों ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोक व विश्व कल्याण की कामना की। साथ ही गीत संगीत के माध्यम से प्रेरण...