कोडरमा, जून 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। गंगा दशहरा और गायत्री जयंती पर डोमचांच में बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की पुण्यतिथि पर जिलेभर में श्रद्धांजलि दी गई। गायत्री मंदिर में सुबह छह बजे से 12 घंटे तक सामूहिक अखंड जाप और संध्या दीपयज्ञ का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य था कि जैसे गंगा धरती पर आकर सबको पाप और रोग से मुक्त करती है, वैसे ही गायत्री हर घर में स्थापित हो। मनुष्य में देवत्व आए, धरती स्वर्ग बने। समाज में भाईचारा बढ़े, जाति, लिंग, धर्म और वर्ण भेद से ऊपर उठकर सबको विकास का अवसर मिले। शांतिकुंज में प्रज्वलित अखंड दीप और माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत पर विशेष चर्चा हुई। भगवती देवी शर्मा का 99वां वर्ष पूरा हुआ, अब 100वें वर्ष में प्रवेश हो रहा है। इस अवसर पर क्षेत्...