गंगापार, जून 5 -- गुरुवार को गंगा दशहरा एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्र के अंधियारी टोल प्लाजा के समीप शरबत वितरण का आयोजन किया गया। तपती दुपहरिया में सड़क से गुजर रहे लोग रुक कर लगे स्टाल से शरबत पीकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। यहां तक कि आयोजकों ने प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे सभी वाहनों को रोककर गाड़ी में बैठे लोगों को ठंडा शरबत व नींबू पानी पिलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रमाकांत पांडेय एवं राजा पांडेय ने इसे अपना सौभाग्य बताया। शरबत वितरण के दौरान विपुल तिवारी, संदीप पांडेय मोनू पांडेय, कुलदीप तिवारी, विमलेश यादव, विमल मिश्र, बबलू उपाध्याय, राजू मौर्य, विवेक कुमार विश्वकर्मा ने सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...