भागलपुर, जून 5 -- सुल्तानगंज। गंगा दशहरा को लेकर गुरुवार को बिहार सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र गंगा में स्नान करेंगे। पंडितों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने, दान पुण्य करने का भी खास महत्व होता है। ध्वजागली स्थित बूढ़ानाथ मंदिर में मां गंगा की प्रतिमा बिठायी जाती है। जाह्नवी गंगा महासभा के पंडित संजीव झा ने बताया कि इस अवसर पर गंगा पूजन एवं गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है। गंगा दशहरा को लेकर श्रद्धालुओं का जुटना प्रारंभ हो गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर नगर परिषद द्वारा कराई गई बैरिकेडिंग पूरी तरह ध...