मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पवित्र गंगा दशहरा के एक दिन पूर्व गंगा पूजन,स्नान,ध्यान करने वालों की गंगा तट पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर पालिका की ओर से नगर समेत विंध्याचल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग भी कई गई। इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिग रूम भी बनाए गए हैं। नगर पालिकाके ईओ गोवा लाल के नेतृत्व नगर के नौ प्रमुख घाटों पर स्वच्छता प्रहरियों,कर्मचारियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने गंगा प्रहरियों और कर्मचारियों के साथ विंध्याचल के घाटों पर साफ-सफाई की। साथ ही घाटों के किनारे पड़े कूड़े करकट,माला फूल आदि की सफाई कर निस्तारित कराया। घाटों की सीढ़ियों पर भी झाड़ू लगाकर सफाई की। इस मौके पर ईओ ने कहा कि गंगा दशहरा औ...