मुरादाबाद, जून 5 -- मुरादाबाद। ज्येष्ठ माह का दशहरा यानि गंगा दशहरा हर्षोल्लास से मनाया गया। नदियों के सभी घाटों पर काफी भीड़ रही। रामगंगा में सुबह लगभग पांच बजे थोड़ा साफ पानी आने से लोगों ने पूजा अर्चना की। गागन नदी पर जबरदस्त भीड़ होने के बाद भी आचमन के लिए पानी नहीं मिला। एक किसान ने इंजन से कुछ पानी उपलब्ध कराया। जबकि लाल बाग रामगंगा तट पर भोजपुर साइड से आए कुछ बच्चों ने डुबकी लगाकर आस्था निभाई। यहां बच्चों के मुंडन और सत्यनारायण भगवान की कथा कराई गई। घाट पर स्नानार्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं रही। कटघर स्थित अटल घाट पर सुबह से ही भैंसें नजर आईं। गागन नदी दिल्ली रोड स्थित गागन नदी पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। मगर नदी में आचमन तक के लिए जल न होने से श्रद्धालुओं को निराशा हुई। उन्होंने सफाई तक न होने के कारण दूर से ही प्रसाद चढ़ाया ...