प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। गंगा दशहरा का पर्व गुरुवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने संगम व दशाश्वमेध सहित अन्य घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई। मनोकामना पूर्ति के लिए हर-हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष के बीच घाटों पर विधिविधान से गंगा पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अक्षय पुण्य के लिए तीर्थ पुरोहितों को अन्न, फल व वस्त्र आदि का दान किया। यह सिलसिला भोर से शुरू होकर दिनभर अनवरत चलता रहा। मां गंगा के अवतरण दिवस पर सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग के दुर्लभ योग में घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य आकर्षण संगम रहा, जहां भोर से ही सर्वाधिक भीड़ रही। स्थानीय के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। बाहरी क्षेत्रों से आने वालों के ...