झांसी, जून 5 -- कानपुर। गंगा दशहरा पर्व गुरुवार को शहर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। बिठूर समेत नगर के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब स्नान के लिए उमड़ पड़ा। भक्तों ने हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए गंगा में पूरी आस्था के साथ डुबकी लगाई। भक्तों की सर्वाधिक भीड़ बिठूर के अलावा सरसैया घाट, अटल घाट और मैस्कर घाट आदि में रही। गंगा दशहरा ज्येष्ठ के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर गंगा की आकाश से पृथ्वी पर अवतरण की स्मृति की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...