बुलंदशहर, जून 5 -- कर्णवास में ज्येष्ठ मास के दशहरा पर्व पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब तीन लाख से अधिक स्नानार्थियों ने गंगा में डुबकी लगाई। बुधवार रात से ही गंगा स्नानार्थियों की भारी भीड़ गंगा तटों पर पहुंचना शुरू हो गई थी। बृहस्पतिवार प्रातः भोर होते ही गंगा तटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा मैया, तथा हर हर गंगे के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाना शुरु कर दिया। कर्णवास के माता घाट, बाजार घाट, देवत्रय घाट पर गंगा स्नानार्थियों की विशेष भीड़ रही। गंगा दशहरा पर क्षेत्र के अलावा हाथरस, अलीगढ़ संभल, चंदौसी, बुलंदशहर जनपद व गैर जनपद तथा अन्य प्रदेशों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने घाटों पर गंगा मां की आरती और दूध चढ़ाकर मनौती मांगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्ट...