गंगापार, नवम्बर 4 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रसिद्ध पौराणिक, ऐतिहासिक, पर्यटक तीर्थस्थली, मां शान्ता ऋषि श्रृंगी की तपोभूमि, प्रभु श्री सीताराम केवट मिलन स्थली, पतित पावनी मां गंगा जी के सुरम्य तट पर अवस्थित श्रृंग्वेरपुर धाम प्रयागराज में पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेले का भव्य आयोजन पूरी गरिमा के साथ चल रहा है। रामायण मेला का चतुर्थ दिवस भारत के सर्वांगीण विकास में युवाशक्ति की भूमिका एवं पंचायती राज विकास सम्मेलन एवं श्री राम काव्योत्सव (कवि सम्मेलन) के नाम रहा। विनोदानंद सरस्वती, पंडित राजेश त्रिपाठी, पंडित श्रीकांत सहित कई विद्वानों द्वारा ऋषि श्रृंगी मां शान्ता, भगवान श्रीराम एवं निषादराज की मित्रता, केवट संवाद, भरत चरित्र, मां गंगा की महिमा का बखान कर भक्ति की रसधार से श्रोताओं को भाव विभोर किया जा रहा है। 36वें राष्ट्रीय र...