चमोली, अगस्त 25 -- आपदा तीन दिन बाद भी चेपड़ों गांव निवासी 78 वर्षीय गंगा दत्त जोशी का कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान लगातार संभावित स्थानों पर ढूंढ खोज कर रहे हैं साथ ही खोजी कुत्तों से भी ढूंढने में युद्ध स्तर पर लगे हैं। अभी तक शव नहीं मिल पाया है। उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने बताया कि चैपड़ो के सम्भावित स्थानों पर जेसीबी एव एलएनटी मशीनों से खुदाई कर भी देखा है। लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...