उन्नाव, नवम्बर 23 -- गंजमुरादाबाद। अंतिम यात्रा में शामिल होने गंगा तट पहुंचे किसान के अचानक घाट से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर पीड़ित परिवार ने रविवार शाम विधायक से मिलकर खोजने की गुहार लगाई तो एसडीआरएफ टीम खोज में लगाने का आश्वासन मिला है। घटना के बाद से परिवार में मातम की स्थित बनी हुई है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के झरतेरा गांव निवासी लवकुश उर्फ बबलू 21 नवंबर को अंतिम यात्रा में शामिल होने बांगरमऊ के गंगा तट गया हुआ था। परिजनों के अनुसार तभी वह नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। हालांकि उसके लापता होने वाले दिन घटना पर संशय बना रहा। उसके बाद कुछ हकीकत पता चलने पर शनिवार को उसकी बेटी हैप्पी ने बांगरमऊ पुलिस में तहरीर देकर पिता की गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की। तहरीर पर थाना पुलिस ने गंगा तट पहुंच कर स्थानीय स्टीम...