हरिद्वार, सितम्बर 6 -- श्यामपुर। मां गंगा के तट पर शनिवार को दैनिक मजदूर संगठन के सदस्यों ने हिमालय संरक्षण की शपथ ली। श्रमिकों ने मां गंगा को साक्षी मानते हुए पर्यावरण बचाने और हिमालयी धरोहर को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। मजदूरों ने कहा कि हिमालय उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की जीवन रेखा है। यहां से निकलने वाली नदियां करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती हैं और खेती-बाड़ी का सहारा हैं। उनका मानना था कि प्रदूषण और अंधाधुंध दोहन से यह धरोहर खतरे में है, इसलिए जागरूकता और छोटे-छोटे प्रयास बेहद जरूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...